Upper Caste Reservation Bill, Modi Government approves the General Quota Bill and assures 10% Reservation to General Category Poor. But, why opposition supports the General Quota Bill in the Parliament. Watch the video to know the major reason of opposition to support Modi Government on General Quota Bill.
#Uppercastereservation #Modigovernment #Opposition
सामान्य वर्ग आरक्षण बिल के मामले में मोदी सरकार को विपक्ष का समर्थन मिलने के पीछे खास वजह है । हर मामले में सदन में मोदी सरकार पर हमला बोलने वाली विपक्ष भला इस मुद्दे पर आखिर क्यों सवर्णों का हवाला देते हुए मोदी सरकार की हां में हां मिला रही है । दरअसल, सभी राजनीतिक दलों को जानकारी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हार का मुंह नहीं देखना है तो आरक्षण का समर्थन करने में ही भलाई है ।